हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली/नारायणबगड़।
पूर्व में विकास खंड नारायणबगड़ के पंती कस्बे से 77 सेटिंग प्लेटों के आरोप में न्यायिक हिरासत में जेल में बंद एक
आरोपी पर नारायणबगड़ विकास खंड से ही एक जेसीबी मशीन के बकेट की चोरी का आरोप लगा हैं। थराली थाना पुलिस ने आरोपी को न्यायिक हिरासत से रिमांड में लेकर चोरी के बकेट को बरामद कर लिया हैं।
थराली के थानाध्यक्ष विनोद चौरसिया ने बताया कि 20 अक्टूबर लखपत सिंह पुत्र इंद्र सिंह, निवासी नारायणबगड़ जो कि जेसीबी ऑपरेटर हैं, ने थाना थराली में एक शिकायती प्रार्थना पत्र देकर बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनकी जेसीबी मशीन का छोटा बकेट चोरी कर लिया है। शिकायत के आधार पर थाना थराली में मुकदमा अपराध संख्या 29/25, धारा 303(2) बीएनएस में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया। मामले को पुलिस के उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया गया और उसके आदेश पर थानाध्यक्ष थराली विनोद चौरसिया नेतृत्व में मामले के खुलासे के लिए एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया गया।उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह ने मामले की बारीकी से जांच की तो पता चला कि नारायणबगड़ के पंती कस्बे में 77 सेटिंग प्लेटों के चोरी के आरोप में पिछले सोमवार को गिरफ्तार एवं इन दिनों न्यायिक अभिरक्षा में जेल में बंद विकास खंड देवाल के ओडर निवासी 27 वर्षीय रवि कुमार पुत्र गजपाल राम के जेसीबी मशीन के बकेट चोरी में संलिप्त सामने आई।
थानाध्यक्ष चौरसिया ने बताया कि आरोपी को न्यायालय से विधिवत रिमांड प्राप्त कर उससे पूछताछ की, पूछताछ में अभियुक्त ने चोरी की वारदात कबूल करते हुए बताया कि उसने चोरी की गई जेसीबी की बकेट को विकास खंड नारायणबगड़ के बगोली-सेरागाड़ मोटरमार्ग के किनारे छिपाया हुआ हैं।
अभियुक्त की निशानदेही पर थाना थराली पुलिस टीम द्वारा चोरी की गई जेसीबी बकेट मौके से बरामद की गई। मौके पर शिकायतकर्ता लखपत सिंह ने बरामद बकेट की शिनाख्त करते हुए उसे अपनी जेसीबी मशीन की बताईं। आरोपी रवि राम को पुलिस ने न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल पुरुसाड़ी भेज दिया है, बताया कि चोरी का खुलासा करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक भूपेंद्र सिंह, कांस्टेबल रोहित,दीपक एवं
नितेश सामिल थे।











