प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
सीमान्त नगर पालिका क्षेत्र जोशीमठ मे मंगलवार को स्थानीय प्रशासन ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाते हुए दर्जनों अवैध अतिक्रमणों को जेसीबी के माध्यम से जमीदोज कर दिया।
जोशीमठ की एसडीएम कुमकुम जोशी के नेतृत्व मे नगर पालिका क्षेत्र के जोगीधारा से शुरू हुआ अभियान कामेट तिराहे से सिंहधार-नरसिंह मंदिर मोटर मार्ग होते हुए बद्रीनाथ राष्ट्रीय राज मार्ग के मारवाड़ी तक के अतिक्रमण ध्वस्त करने के बाद समाप्त हुआ। इस दौरान कई अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए तत्काल स्वयं हटाने की चेतावनी भी दी गई।
एसडीएम जोशी के अनुसार माननीय उच्च न्यायालय के राष्ट्रीय राजमार्गों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश के क्रम मे जोशीमठ नगर पालिका क्षेत्र के अवैध अतिक्रमण हटाए गए हैं और यह कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी,जोशीमठ तहसील क्षेत्रान्तर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग से सभी अतिक्रमण हटाए जाएंगे।
मंगलवार को चले अतिक्रमण हटाओ अभियान मे एसडीएम कुमकुम जोशी के अलावा तहसीलदार रवि साह,ईओ नगरपालिका भारतभूषण पंवार, राजस्व निरीक्षक सुजान सिंह नेगी, राजस्व उप निरीक्षक विजय डुंगरियाल आदि मौजूद रहे।