- सफल छात्र-छात्राओं को एडवांस की कोचिंग मुफ्त कराएगा संस्थान देहरादून। बलूनी क्लासेस के होनहारों ने एक बार फिर अपनी काबिलियत का लोहा मनवाते हुए जेईई मेंस में बादशाहत कायम की है। संस्थान ने सभी सफल छात्र-छात्राओं को एडवांस की मुफ्त कोचिंग देने की पेशकश की है ।
शनिवार देर शाम को जारी परिणामों के अनुसार, संस्थान के नितीन कुमार मल्होत्रा (99.68 प्रतिषतक), पार्थ मित्तल (99.53 प्रतिषतक), हर्ष राज (े99.00 प्रतिषतक), अंकित भट्ट (98.15 प्रतिषतक), शुभांषी अग्रवाल (96.62 प्रतिषतक), अमित भट्ट (96.23 प्रतिषतक), राहुल गुगलानी (96.12 प्रतिषतक), पारस पाण्डे (95.22 प्रतिषतक), अर्पित अरोड़ा (93.54 प्रतिषतक), कौषलेन्द्र कुमार (93.14 प्रतिषतक), मनु तोमर (92.38 प्रतिषतक), अलसमद अंसारी (91.54 प्रतिषतक), महिपाल सिंह (91.35 प्रतिषतक), विपिन (91.22 प्रतिषतक), कपिल कुमार (90.36 प्रतिषतक), यष चैहान (30.26 प्रतिषतक), राहुल कुमार (87.61 प्रतिषतक), कुंवर तोयेस सिंह (86.40 प्रतिषतक), अभिषेक मित्तल (85.61 प्रतिषतक), पीयूष डिमरी (86.01 प्रतिषतक), मितुल नौटियाल (86.00 प्रतिषतक), विपिन सिंह (85.61 प्रतिषतक), दिव्यांषु गोला (84.74 प्रतिषतक), आयुष बडोला (84.68 प्रतिषतक), अनुभव रावत (84.46 प्रतिषतक), कपिल अग्रवाल (84.40 प्रतिषतक) मानषी घनषाला (82.39 प्रतिषतक), तनुजा बिष्ट (80.95 प्रतिषतक), अन्षुल बोरा (80.50 प्रतिषतक), संस्कार तिजारिया (80.42 प्रतिषतक) समेत अन्य छात्र-छात्राओं ने सफलता के झंडे गाड़े ।
शनिवार को परिणामों की घोषणा होने के साथ ही नेहरू कॉलोनी स्थित संस्थान में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। शिक्षकों और छात्र-छात्राओं ने सफलता प्राप्त करने वालों को मिठाई खिलाकर एडवांस के लिए शुभकामनाएं दी। बलूनी ग्रुप ऑफ एजुकेशन के चेयरमैन डॉ. नवीन बलूनी ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और अभिभावकों को शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि जेईई मेंस केवल शुरुआत है। अब पूरी मेहनत और लगन से एडवांस की तैयारियों में जुटना होगा। बलूनी क्लासेस के एमडी विपिन बलूनी ने बताया कि जेईई मेंस में सफलता हासिल करने वाले सभी छात्र-छात्राओं को एडवांस की कोचिंग निःशुल्क कराई जाएगी। ज्ञात हो कि बलूनी क्लासेस अपने छात्रों को ब्ठज् (कम्प्यूटर आधारित टेस्ट) की अभ्यास पेरियोडिक टेस्ट के द्वारा कराती है । जिससे छात्रों को आॅनलाइन होने वाली प्रवेश परीक्षा में किसी प्रकार की कठिनाई हो तो उसे दूर कर सके । इस वर्ष आयोजित होने वाली टेस्ट सिरीज की सभी टेस्ट आॅनलाईन होगी ।