थराली से हरेंद्र बिष्ट।
कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष एवं थराली विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी डॉ जीत राम ने शांति पूर्ण चुनाव संपन्न करने पर मतदाताओं एवं चुनाव प्रक्रिया में लगे अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए अपनी जीत पर आश्वस्ता व्यक्त की।
मतदान संपन्न होने के बाद बुधवार को ब्लाकों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मिलने पहुंचे डॉ जीत राम ने थराली में पत्रकारों से बातचीत करते हुए शांतिपूर्वक एवं पिछले चुनावों की अपेक्षा अधिक मतदान होने पर प्रशंता व्यक्त करते हुए मतदाताओं एवं मतदान में लगे कर्मचारियों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने अपनी जीत का भरोसा जताते हुए कहा है कि जिस तरह से महिलाओं एवं युवाओं ने मतदान में भाग लिया वह अपने आप में ऐतिहासिक है। बड़े हुए मतदान को वह कांग्रेस पार्टी के हक में बताते हुए कहा कि यह उनके लिए शुभ हैं। उन्होंने दावा किया कि इस बार भारी बहुमत के साथ कांग्रेस राज्य में सरकार बनाएगी एवं विकास कार्यों में तेजी लाएंगे।