डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गा मल्ल पीजी कॉलेज डोईवाला में तीन दिवसीय स्किल फैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम का शुभारंभ किया गया। जिसमें देहरादून, उत्तरकाशी, टिहरी और पौड़ी, हरिद्वार और नैनीताल जनपद के 58 नोडल अधिकारियों एवं प्राध्यापकों ने नई शिक्षा नीति के तहत चलाए जा रहे कौशल आधारित पाठ्यक्रमों की जानकारियां प्राप्त की।
गुरुवार को डोईवाला महाविद्यालय में वाधवानी फाउंडेशन के सहयोग से जीवन कौशल एम्प्लॉयबिलिटी स्किल्स विषय पर आयोजित फैकल्टी ओरिएंटेशन प्रोग्राम के प्रथम दिन उच्च शिक्षा संयुक्त निदेशक प्रो एनएस उन्याल ने प्रतिभागियों को संबोधित किया।
उन्होंने कहा कि जीवन कौशल कार्यक्रम वर्तमान समय की प्रमुख शैक्षिक आवश्यकता है। प्रशिक्षक शिखा आर्या ने सभी आगंतुकों नोडल अधिकारी और प्राध्यापकगण को संवाद कौशल, टीमवर्क, नेतृत्व क्षमता, क्रिटिकल थिंकिंग, समय प्रबंधन, समस्या समाधान तथा प्रोफेशनल एटीकेट जैसी क्षमताओं का विकास के बारे में बताया है।
नोडल अधिकारी डॉ फिरोज इकबाल ने बताया कि यह कार्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, अनुशासन और वास्तविक जीवन स्थितियों को प्रभावी ढंग से संभालने की मानसिक तैयारी प्रदान करता है।
राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 का मूल दर्शन, ज्ञान, कौशल और मूल्य आधारित समग्र शिक्षा है। सभी प्रयास है कि विश्वविद्यालय के प्रत्येक विद्यार्थी को शैक्षणिक योग्यता के साथ व्यावहारिक कौशल भी मिले।











