रुद्रप्रयाग। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह की अध्यक्षता में विकास कार्यों से संबंधित समीक्षा बैठक 14 सितंबर, 2021 मंगलवार को आयोजित होगी। समीक्षा बैठक में जनपद स्तरीय अधिकारीगण प्रतिभाग करेंगे।
अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत श्री अशोक शर्मा ने बताया कि जिला कार्यालय के सभागार कक्ष में प्रातः 11 बजे से विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आहूत की गई है। उन्होंने जनपद स्तरीय अधिकारियों से नियत तिथि व समय से उनसे संबंधित समस्त सूचनाओं सहित बैठक में उपस्थित होने की अपील की है।