गैरसैंण । रविवार को गैरसैँण क्षेत्र में जिओ नेटवर्क ने सेवा की शूरूआत कर दी है। रामलीला मैदान में आयोजित उद्घाटन सभा में बतौर मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक सुरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि रिलांइस द्वारा आईटी के क्षेत्र में दी जाने वाली सेवाऐं उत्कृष्ठ रही हैं।
जिओ की सेवाओं से ब्लॉक के 200 गॉव लाभान्वित होंगे। विकास खंड के माईथान, कोट, पांडुवाखाल, जिन्गोड़, खत्रीयाणा, सारेग्वाड़, नागचूला खाल टावर से सेवाऐं शूरू की गई हैं। उन्होंने जिओ के उत्तराखंड प्रभारी वाई पी सिंह का धन्यवाद किया।एरिया इंचार्ज महिपाल नेगी ने कहा कि बेहतरीन सेवा मुहैया करना ही कंपनी का मोटिव है। जिसके लिए चौबीसों घंटे उनकी टीम सक्रीय रहती है। वीर चंद्र सिंह गढ़वाली की मूर्ति पर माल्यापर्ण करते हुए उद्घाटन कार्यक्रम की शूरूवात की गई और भाजपा कार्यकर्ता पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यापर्ण किया गया।
इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख शशि सौरियाल, नगर पंचायत अध्यक्ष पुष्कर सिंह रावत, पूर्व ब्लॉक प्रमुख जानकी रावत, गंगासिंह पंवार, भाजपा मंडल अध्यक्ष महावीर सिंह रावत, नगर अध्यक्ष मंगल नारायण सिंह, रामचंद्र गौड़, एल पी सती, हरीश, चंदनसिंह, जिला पंचायत सदस्य बलवीर रावत, कुुंवरसिंह नेगी, बलवीर कठैत, प्रवीण जुयाल, खिलाप सिंह, पृथ्वी सिंह बिष्ट, जनार्जन पुजारी, जिओ डिजिटल लाइफ के जीटीएम दीप चंद्र एरिया इंचार्ज हेम चंद, महिपाल नेगी, सोबन सिंह तथा बड़ी संख्या में नगरवासी मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन वीरेंद्र टमटा ने किया।











