प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। जोशीमठ.औली रोप वे में तकनीकी खराबी आने के कारण बन्द किया गया है।
रोप वे के प्रबंधक संचालक इंजीनियर दिनेश भट्ट के अनुसार तकनीकी कारणों से रोप वे को अगले चार से पांच दिनों के लिए बन्द किया गया है।तकनीकी समस्या के शीघ्र निराकरण के लिए कार्य किया जा रहा है।