फोटो– कोरोना पोजेटिव की खबर पर सलूड-डुंग्रा पंहुची मेडिकल व प्रशासन की टीम।
प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। सलूड-डंुग्रा में कोरोना पाजिटिव की रिपोर्ट के बाद पूरे क्षेत्र में हडकंप मच गया। चिकित्सकों व प्रशासन की टीम गाॅव में पंहुची। पाजिटिव के संपर्क में आए दर्जनों ग्रामीणों को क्वारंटीन किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रविबार को सुबह प्रख्ंाड के सलूड-डंुंग्रा गाॅव में एक दिन पहले ही युवक पहुंचा था।एक युवक की कोरोना पाजेटिव रिपोर्ट आने के बाद पूरे गाॅव के साथ ही जोशीमठ क्षेत्र में हडकंप मच गया। जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन के नेतृत्व में चिकित्सा टीम मौके पर पंहुची। और संबधित युवक की बारीकी से चिकित्सकीय जाॅच की।
चिकित्सा टीम का नेतृत्व कर रही सीएचसी जोशीममठ की डा0मोनिका पंवार के अनुसार उक्त ब्यक्ति एक दिन पहले गाॅव मे आया था। और राज्य मे आने से पूर्व भी क्वारेंटीन हुआ था। उसका सैपंल भी काफी पहले लिया जा चुका था। अब जबकि उसकी रिपोर्ट पोजेटिव आई है। लेकिन उक्त ब्यक्ति पर अब उस पर कोरोना से संबधित किसी भी प्रकार के लक्षण विद्यमान नही है। और उक्त युवक स्वस्थ है। डा0पंवार ने बताया कि एतिहातन उक्त ब्यक्ति को पुन क्वारेन्टीन करते हएु उसके संपर्क मे जो भी आए है उन सबको क्वारेंटीन कर दिया गया।
डा0पंवार के मुताबिक उक्त ब्यक्ति गाॅव की जिस दुकान पर गया उस दुकान पर उस वक्त 13से 14लोग मौजूद बताए गए है। तथा उक्त ब्यक्ति के पूरे परिवार सहित सभी लोगो को होम क्वारेंटीन कर दिया गया है। इसके अलावा ग्राम प्रधान व आशा कार्यकर्ती को संपर्क मे आए अन्य लोगो की भी पहचान करने को कहा गया है।