प्रकाश कपरूवाण, जोशीमठ।
जोशीमठ-सुराइथोटा-मलारी मोटर मार्ग चौड़ीकरण कार्य से प्रभावित होने वाले काश्तकारों व भवन स्वामियों की समस्याओं को लेकर ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार के नेतृत्व मे एक प्रतिनिधिमंडल ने बीआरओ की 21 टास्क फोर्स के कमांडर से भेंट कर उन्हे पत्र सौंपा।।
पत्र मे प्रभावित होने वाले काश्तकारों को आवासीय ब्यवस्था के उचित समय दिए जाने,नोटिफिकेशन से पूर्व काश्तकारों व भवन स्वामियों की सहमति लिए जाने,सड़क चौड़ीकरण में आने वाले फलदार पेड़ो का पुनः आंकलन कराने,वर्ष 1962 से लंबित मुआवजा का भुगतान कराने,अधिग्रहण से पूर्व सरकारी मानकों की स्पष्ट जानकारी दिए जाने,बीआरओ द्वारा पूर्व मे अधिग्रहित की गई भूमि को चिन्हित कर उसी भूमि पर चौड़ीकरण कार्य किए जाने तथा जोशीमठ से मलारी तक सड़क को कुल चौड़ाई क्या होगी इसे भी स्पष्ट करते हुए अन्य सभी मांगो पर यथोचित कार्यवाही का आग्रह किया गया।
बीआरओ के कमांडर को मिले प्रतिनिधिमंडल मे ब्लॉक प्रमुख हरीश परमार के अलावा सामाजिक कार्यकर्ता राकेश भंडारी,एवं पूर्व सैनिक संगठन के जिला कॉर्डिनेटर भागवत प्रसाद थपलियाल भी शामिल थे।