हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली/देवाल। विकास खंड मुख्यालय देवाल के संगम मैदान में आयोजित ब्लाक स्तरीय शीतकालीन खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। किसका उद्घाटन करते हुए सवाड़ वार्ड की जिला पंचायत सदस्य आशा धपोला ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
संगम मैदान में आयोजित दो दिवसीय शीतकालीन क्रीड़ा प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए जिपंस आशा धपोला ने करते हुए कहा कि छात्र, छात्राओं को अध्ययन के अलावा शारीरिक, मानसिक विकास के लिए हमेशा खेल कूद प्रतियोगिताओं में भी भाग लेना चाहिए, कहा कि आज खेलकूद प्रतियोगिताओं में भी युवाओं का सुनहरा भविष्य हैं।इस मौके पर राइका देवाल के प्रधानाचार्य एमआर घुनियाल ने अतिथियों का स्वागत करने के साथ ही प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर रहे खिलाड़ियों से अनुशासन में रह कर अपनी प्रतिभा का प्रर्दशन करने एवं निर्णायकों से बिना भेदभाव के मूल्यांकन करने की अपील की।इस मौके पर बतौर विशिष्ट अतिथि सरकोट प्रधान सुनीता तिवारी, उदेपुर की प्रधान सरोज बागड़ी अपने विचार व्यक्त किए।इस मौके पर क्रिडा समन्वयक जयवीर सिंह खत्री,प्रवक्ता उमेश थपलियाल,कलम सिंह बिष्ट, महिपाल सिंह, कुलदीप कुमार भुवन पंत, उपेंद्र मिश्रा,अलका शर्मा, अम्बिका भट्ट,अनिता जोशी, डिम्पल तिवाड़ी आदि ने निर्णायक की भूमिका निभाई। पहले दिन के खेल प्रतियोगिता में अंडर 17 बालक वर्ग में 100 मीटर दौड़ में हिमांशु, नीरज, अमित कुमार, गोला फेंक में राहुल, सुमित,विशाल, बालिका वर्ग में किरन प्रिया, शीला लंबी कूद में दया सिंधु, विक्रम सिंह,करन शर्मा, बालिका वर्ग में भारती,खष्टी, बबीता अंडर 19 के 100 मीटर दौड़ में मुकेश,दीपक, प्रकाश, बालिका वर्ग में वैष्णवी तिवारी, रजनी,गोला फेंक में जितेन्द्र,अक्षय,देवेश मिश्रा,लंबी कूद में लक्ष्मी, दिव्या, तानिया ने क्रमशः प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर किया।