ज्योतिर्मठ, 14अगस्त।
सीमांत ज्योतिर्मठ -जोशीमठ ब्लॉक के प्रमुख पद पर कांग्रेस के अनूप नेगी 28मत लेकर विजियी हुए, जबकि भाजपा के मनोज रावत को महज पांच मत ही मिले। विजियी घोषित होने के बाद अनूप नेगी के समर्थन जोरदार विजय जुलूस निकाला गया।
इसी प्रकार कनिष्ठ प्रमुख पद पर हुए चुनाव मे नरेश चन्द्र 17मत प्राप्त कर विजियी घोषित हुए जबकि दूसरे प्रत्याशी प्रदीप चौहान को महज 6वोट ही मिले।
जेष्ठ प्रमुख पद पर एक ही नामांकन हुआ था, इस प्रकार गुड्डी देवी जेष्ठ प्रमुख पद पर काबिज हुई। चुनाव परिणाम के बाद विजयी प्रत्याशियों ने जोरदार विजय जुलूस निकाला।।