
रिपोर्ट कुलदीप चौहान ब्यूरो चीफ
श्री गुलाब सिंह राजकीय महाविद्यालय चकराता में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अनुरूप कौशल विकास पाठ्यक्रम के अंतर्गत पत्रकारिता विषय की कक्षाएं शुरू हो गई हैं। एक शिक्षक के रूप में महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो केएल तलवाड़ ने मंगलवार को कक्षाओं का शुभारंभ किया।
महाविद्यालय के संसाधनों और विद्यार्थियों की रूचि को देखते हुए पत्रकारिता विषय का चयन किया गया है। बीए प्रथम सेमेस्टर के विद्यार्थियों को पत्रकारिता विषय के स्वरूप से परिचित कराते हुए प्राचार्य ने बताया कि पत्रकारिता घटनाओं की तात्कालिक रिपोर्ट है। इसमें सामयिकता का तत्व अत्यंत महत्वपूर्ण होता है, जो कि अधिक समय में किये गये लेखन में नहीं होता। पत्रकारिता के चार प्रमुख उद्देश्य माने गये हैं। सूचना देना, व्याख्या करना, मार्गदर्शन करना और मनोरंजन करना। पत्रकारिता के प्रमुख साधन समाचार पत्र हैं, जो जन संचार के माध्यमों में विशिष्ट स्थान रखते हैं।
समाचार पत्रों की प्रभावशीलता को देखकर ही कहा जाता है कि समाचार पत्र वर्तमान सभ्यता के मापदंड हैं। विद्यार्थियों को कोर्स का पाठ्यक्रम उपलब्ध कराते हुए प्राचार्य ने बताया कि तीन क्रेडिट के इस प्रश्नपत्र की सप्ताह में तीन दिन लगातार कक्षाएं चलाई जायेंगी। व्याख्यान में डा जितेंद्र दिवाकर, डा पवन भट्ट व डा स्वाति शर्मा द्वारा तकनीकी सहयोग दिया गया।












