भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय ने जर्नलिस्ट्स फेलफेयर स्कीम के तहत कोरोना से मौत के शिकार पत्रकारों के परिवार वालों को 5 लाख रूपये तक की आर्थिक मदद की घोषणा की है। साथ ही जो पत्रकार गंभीर रूप से बीमार हैं, उनकी सहायता का भी प्रावधान है। यह योजना देशभर के पत्रकारों के लिए है न कि केवल मान्यता प्राप्त पत्रकारों के लिए।
एक बयान में जर्नलिस्ट वेलफेयर कमेटी के सदस्य योगेश भट्ट ने कहा कि यदि आप किसी ऐसे पत्रकार और उसके परिवार को जानते हैं तो तुरंत फार्म भर कर जमा कराएं। साथ ही जो पत्रकार साथी गंभीर रूप से बीमार हैं, वह भी आवेदन करें। बस ध्यान रखें की आप के सारे कागजात फार्म के साथ संलग्न हो। यह फार्म आॉनलाइन भी उपलब्ध है। मेरी जानकारी के अनुसार मंत्रालय द्वारा गठित जर्नलिस्ट्स वेलफेयर कमेटी की बैठक जून में होने वाली है। आप ऐसे सभी लोग के फॉर्म जल्दी से जल्दी भरवा दें।