
डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। नगर क्षेत्र के वार्ड संख्या 04 बारूवाला अंतर्गत जुड़ी तरली, जॉलीग्रांट में सोमवार को पेयजल नलकूप निर्माण कार्य का भूमि पूजन कर शुभारंभ किया गया। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्या को देखते हुए इस ट्यूबवेल का निर्माण कराया जा रहा है, जिससे बड़ी आबादी को स्वच्छ पेयजल की सुविधा उपलब्ध होगी। जेई विनोद असवाल ने बताया कि राज्य योजना के अंतर्गत 99.51 लाख रुपये की धनराशि स्वीकृत हुई है। इस योजना में नलकूप निर्माण के साथ-साथ पेयजल लाइन बिछाने का कार्य किया जाएगा। इससे लगभग 2500 की आबादी लाभान्वित होगी और ग्रीष्मकाल के दौरान होने वाली पेयजल समस्या से लोगों को राहत मिलेगी। स्थानीय सभासद अरुण सोलंकी ने बताया कि लंबे समय से उक्त क्षेत्र और आसपास पेयजल की समस्या से लोग परेशान थे। अब नलकूप निर्माण, ट्यूबवेल की सौगात एवं पेयजल लाइन बिछाए जाने से निश्चित रूप से जनता को इसका लाभ मिलेगा और क्षेत्र की पेयजल समस्या का समाधान होगा। नगर पालिकाध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि आम जनता की समस्याओं के समाधान के लिए पालिका प्रशासन पूरी तरह से तत्पर है। पेयजल जैसी मूलभूत सुविधाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। क्षेत्र का सर्वांगीण विकास उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है और भविष्य में भी जनहित से जुड़े विकास कार्य लगातार किए जाते रहेंगे। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान भारत नेगी, क्षेत्र पंचायत सदस्य पंकज रावत, राकेश डोभाल, विक्रम नेगी, पुरुषोत्तम डोभाल, राजकुमार पुंडीर आदि उपस्थित रहे।











