पिथौरागढ़ के थल बाजार में एक वाहन की चपेट में आने से दो साल के मासूम की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, तेज सिंह बसेड़ा का पुत्र रेयांश(2 साल) रेस्टोरेंट के बाहर खेल रहा था। तभी वह खेलते हुए सड़क की और चला गया तभी दूसरे तरफ से आ रहे तेज रफ़्तार वाहन ने उसे अपनी चपेट में लिया जिसमे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है। वहीं बच्चे की मौत से माता-पिता गहरे सदमे में है।












