-सीबीएसई की नेशनल टाइक्वांडो प्रतियोगिता में शुभांक बडोनी ने शानदार प्रदर्शन कर जीता स्वर्ण पदक।
देहरादून। उत्तरप्रदेश के बलरामपुुर में 19 से 24 नवम्बर को सेंट जेवियर्स विद्यालय में आयोजित सीबीएसई की राष्ट्रीय टाइक्वांडो प्रतियोगिता में शुभांक बडोनी ने अडंर 68 किलो भार वर्ग में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। प्रतियोगिता में 1200 बच्चों समेत खाडी देशों के प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। सोमवार को हरिद्वार बाई पास रोड़ स्थित सोशल बलूनी पब्लिक स्कूल परिसर में शुभांक बडोनी को मेेड़ल व प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर में स्कूल की उप- प्रधानचार्या अलका राणा, कविलाश नेगी समेत सभी शिक्षक व छात्र उपस्थित रहे।