थराली से हरेंद्र बिष्ट।
मिनी औधोगिक क्षेत्र जयकंडी कालेश्वर के बाई ओर के मुख्य मोटर सड़क के आसपास से हो रहें अतिक्रमण को रोकें जाने एवं इस क्षेत्र का प्रशासनिक अधिकारियों से स्थलीय निरीक्षण करवाएं जाने की मांग को लेकर चमोली जिला लघु उद्योग समिति कालेश्वर ने जिलाधिकारी चमोली को एक पत्र भेज है।
जिलाधिकारी चमोली को भेजे एक पत्र में चमोली जिला लघु उद्योग समिति कालेश्वर के अध्यक्ष भरत सिंह रावतए एवं सचिव ताजवर सिंह नेगी ने सहित समिति के अन्य पदाधिकारियों ने कहा हैं कि मिनी अद्यौगिक क्षेत्र जयकंडी कालेश्वर के बाई ओर के मुख्य मोटर सड़क के प्रवेश द्वार के आसपास लगातार अतिक्रमण किया जा रहा हैं। जिसके कारण आने वाले समय में इस क्षेत्र में लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना करने वाले उद्ययमियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं।
पत्र के द्वारा बताया गया हैं कि पहले से ही इस मिनी अद्यौगिक क्षेत्र में आने वाली सड़क काफी संकरी हैं और अतिक्रमण के कारण इसके और भी अधिक संकरी होने का खतरा उत्पन्न हो गया हैं।ऐसी स्थिति में यहां पर स्थापित होने वाले उद्ययमियों को बड़े वाहनों के जरिए कच्चें माल को लाने एवं निर्मित माल को ले जाने के लिए बड़े वाहनों के आवागमन करवाने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता हैं। पत्र के जरिए समिति के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी से क्षेत्र का निरीक्षण करवाने, किए गए अतिक्रमण को हटाने एवं भविष्य में होने वाले अतिक्रमण को रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाने की मांग की हैं। जिससे कि उद्योगों को स्थापित करने में किसी भी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े। पत्र की प्रति उपजिलाधिकारी, तहसीलदार कर्णप्रयाग, चौकी प्रभारी लंगासू एवं राजस्व निरीक्षक को भी भेजी गई हैं।