थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बारिश के लिए नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के पास तुगेश्वर खाल में स्थित दक्षिण कालिंका के मंदिर में आयोजित तीन दिवसीय विशेष पूजा.अर्चना एवं यज्ञ.हवन का आज पूर्ण आहुति के साथ समापन हो गया हैं।
दरअसल पिछले करीब 6 माह से पिंडर घाटी क्षेत्र में अन्य सालों की अपेक्षा काफी कम बारिश एवं बर्फबारी होने के कारण क्षेत्र में रवि की फसलें लगभग नष्ट हो चुकी हैं। जबकि फरीफ की फसलों पर भी संकट के बादल मंडराने लगें थे जिससे क्षेत्र के किसानों एवं आम जनता में भारी मायूसी छाने लगी थी। बारिश ना होने पर इस क्षेत्र के लोगों ने इंद्र देव को प्रसन्न करने के लिए गत रविवार से नंदा सिद्धपीठ देवराड़ा के पास तुंगेश्वर खाल में स्थित दक्षिण कालिंका के मंदिर में तीन दिवसीय विशेष पूजा.अर्चना, यज्ञ.हवन के साथ ही रात्रि जागरण शुरू किया था। इस दौरान हालांकि रविवार की देर रात एवं सोमवार को अन्य क्षेत्रों के साथ ही पिंडर घाटी के घाटी क्षेत्रों में बारिश होने एवं बुग्यालों एवं ऊंची पहाड़ियों पर हिमपात भी हुआ जिससे इस पूजा.अर्चना को लेकर क्षेत्र में खाशी चर्चा हो रही हैं।
मंगलवार को इस विशेष पूजा.अर्चना का विधिवत पूण आहुति के साथ समापन किया गया। इस अवसर पर कई महिला एवं पुरुष पशुवाहों पर नंदा भगवती, कालिंका, लाटू सहित कई अन्य देवी देवता अवतारित हुए जिन्होंने नाचते हुए क्षेत्र की सुख शांति, समृद्धि का आशीर्वाद दिया। इस पूजा.अर्चना में लोल्टी के प्रधान मुकेश नेगी, तुगेश्वर प्रधान वीरी लाल, भाजपा थराली के मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, व्यापार संघ लोल्टी.तुगेश्वर अध्यक्ष धनराज सिंह रावत, आलम सिंह रावत, प्रताप सिंह रावत, दिवान सिंह, सुजान सिंह, पृथ्वी नेगी मंगल बिष्ट आदि ने सक्रिय भूमिका अदा की। जबकि पूजा.अर्चना, यज्ञ.हवन सहित अन्य धार्मिक कार्यक्रम पंडित पारेश्वर प्रसाद देवराड़ी, मोहन प्रसाद देवराड़ी, गिरीश चंद्र देवराड़ी, संजय देवराड़ी, पप्पू देवराड़ी आदि ने संपन्न कियें।












