रिपोर्ट:विनोद कुमार क्राइम ब्यूरो चीफ
कालसी (साहिया): पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के तहत कालसी ब्लॉक अंतर्गत ग्राम बड़नु में पोषण पखवाड़ा मनाया गया। पखवाड़ा कार्यक्रम में आंगन आंगनवाड़ी कार्यकत्री द्वारा देशभर में 20 मार्च से 3 अप्रैल तक पांचवां पोषण पखवाड़ा मनाया जाएगा। महिला एवं बाल विकास मंत्रालय की ओर से मनाए जा रहे इस पखवाड़ा का उद्देश्य, जन आंदोलन और जन भागीदारी के माध्यम से पोषण के महत्व के बारे में जागरूकता बढ़ाना और खान-पान की स्वस्थ आदतों को बढ़ावा देना है।
पोषण पखवाड़ा की थीम
पोषण पखवाड़ा 2023 की थीम है- *सभी के लिए पोषण: एक साथ, स्वस्थ भारत की ओर।* 2023 को अंतरराष्ट्रीय मोटे अनाज वर्ष के रूप में घोषित होने के साथ, इस वर्ष पोषण पखवाड़ा का केंद्र-बिंदु, कुपोषण को दूर करना है और पहाड़ी क्षेत्र में पाये जाने वाले स्थानीय मोटे अनाजों लोकप्रिय बनाने पर होगा।
मोटे अनाज आधारित खाद्य पदार्थों को पूरक पोषण से जोड़ने, घर-घर तक पहुंचने, आहार परामर्श शिविर आदि के आयोजन के माध्यम से पोषण-कल्याण के लिए मोटे अनाज को बढ़ावा देना और इन्हें लोकप्रिय बनाना। पोषण पखवाड़ा कार्यक्रम के दौरान सीमा देवी (बड़नू आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंद्र) गीता देवी (बडनू आंगनबाड़ी केंद्र साहिका), अनिता चौहान (दातनू) आंगनबाड़ी कार्यकत्री केंद्र) सुमित्रा राठौर(आशा कार्यकत्री) सही समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे।












