मैती आंदोलन के जनक कल्याण सिंह रावत को लखनऊ में मिला उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों से उतराखण्ड गौरव सम्मान”। उत्तराखंड के जाने माने पर्यावरण विद् और भारत सरकार द्वारा सम्मानित पद्मश्री पुरस्कार प्राप्त कल्याण सिंह रावत को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें उत्तराखंड गौरव सम्मान से सम्मानित किया। योगी ने मैती आन्दोलन की भूरि- भूरि प्रशंसा की।लखनऊ के गोमती रीवर फ्रंट वाटिका में आयोजित उत्तराखण्ड महोत्सव का आयोजन ,उतराखण्ड महापरिषद लखनऊ द्वारा आयोजित किया जा रहा है।
दस दिवसीय इस उत्तराखण्ड महोत्सव का उद्घाटन उतर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के कर कमलों से हुआ।इस अवसर पर उत्तरप्रदेश की पूर्व केवनेट मंत्री तथा सांसद श्रीमती रीता बहुगुणा जोशी जी, लखनऊ महानगर की महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल जी उतराखण्ड महापरिषद के संयोजक श्री दीवान सिंह अधिकारी जी, अध्यक्ष श्री हरीशचंद्र पंत जी, महासचिव श्री भरत सिंह बिष्ट जी, उपाध्यक्ष श्री मंगल सिंह रावत जी की गरिमामयी उपस्थिति थी।इस अवसर पर महापरिषद द्वारा प्रकाशित पत्रिका “उतराखण्ड दर्पण” का भी लोकार्पण किया गया।
उत्तराखंड गौरव सम्मान प्रदान करने के लिए में उत्तराखण्ड महापरिषद लखनऊ की संस्था की अहम भूमिका है संस्था की अहम भूमिका है।