थराली से हरेंद्र बिष्ट।
सामरिक दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण अल्मोड़ा-ग्वालदम-कर्णप्रयग मोटर सड़क के ग्वालदम से बगोली के बीच चौड़ीकरण को लेकर यहां तहसील कार्यालय में एक जन सुनवाई का आयोजन किया गया। जिसमें प्रभावितों ने अपनी समस्याओं के संबंध में आपत्तियां जताते हुए सुझाव दिए। प्रभावितों ने समयबद्ध तरीके से उचित मुआवजा दिए जाने की भी मांग इस मौके पर उठाई।
तहसील सभागार थराली में सोमवार को ग्वालदम से बगोली तक सड़क चौड़ीकरण में प्रभावित होने वाले भू स्वामियों, भवन स्वामियों के अलावा स्थानीय लोगो की जनसुनवाई थराली के तहसीलदार रवि शाह की अध्यक्षता में आयोजित हुई। जनसुनवाई के दौरान सीमा सड़क संगठन के आला अधिकारियों ने बताया कि देश की सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण अल्मोड़ा.ग्वालदम-कर्णप्रयाग मोटर सड़क का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण किया जाना बेहद जरूरी हैं। केंद्र सरकार के द्वारा इस सड़क को ग्वालदम से लेकर सिमली कर्णप्रयाग तक चौड़ीकरण के साथ ही सुधारीकरण की स्वीकृति प्रदान की हैं। कहां कि सामरिक दृष्टि से महत्त्वपूर्ण इस सड़क के मध्य बिंदु से 12 मीटर ऊपर और 12 मीटर नीचे सड़क चौड़ीकरण के लिए भूमि का अधिग्रहण प्रस्तावित है। जिसे लेकर भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू की जानी है।
इस मौके पर प्रभावित होने वाले स्थानीय भू. स्वामियों और दुकानदारोंएभवन स्वामियों के साथ ही स्थानीय लोगो ने अपनी.अपनी समस्याओं, मांगों के साथ ही आवश्यक सुझाव देते हुए कि देश की सुरक्षा को मद्देनजर रखते हुए सड़क चौड़ीकरण में स्थानीय लोग अपनी जमीन एवं मकानों को देने के लिए तैयार हैं। लेकिन इसके एवज में प्रभावितो को उचित मुआवजा दिया जाना चाहिए। इस जनसुनवाई के दौरान स्थानीय नागरिकों ने पहले चरण में इस सड़क के चौड़ीकरण के दौरान कई प्रभावितों को लंबे समय के बाद भी मुवावजा के भुगतान नहीं हो पाया है। जबकि मकानों एवं दुकानों का भी मुवावजा नहीं मिल पाने के कारण लोगों के सम्मुख कई तरह की समस्याएं खड़ी हो गई हैं। जिनका समयबद्ध तरीके से निराकरण किया जाना जरूरी है। इस मौके पर तहसीलदार रवि शाह ने बीआरओ के अधिकारियों को प्रभावितों को समयबद्ध तरीके से उचित मुआवजा दिए जाने को कहा। सुनवाई के दौरान मौजूद बीआरओ के असिस्टेंट इंजीनियर राजकुमार सहित अन्य अधिकारीयों ने कहा कि बीआरओ प्रभावितों की प्रत्येक समस्या को चरणबद्ध तरीके से समयबद्धता के साथ निराकरण करेगा। उन्होंने सुनवाई के दौरान प्रभावितो से मिले सुझावों और शिकायतों पर संगठन के उच्चाधिकारियों से विस्तृत रूप से चर्चा करने के साथ ही आवश्यक निर्णय लेते हुए आम जनता को अवगत करने का आश्वासन दिया। जबकि तहसीलदार ने सुनवाई के दौरान मिली आपत्तियों एवं सुझावों से जिला प्रशासन को अवगत करवाने का आश्वासन दिया।
इस मौके पर थराली की प्रमुख कविता नेगी, पूर्व प्रमुख सुशील रावत, राकेश जोशी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रणजीत सिंह नेगी, पूर्व क्षेपंस सुभाष पिमोली, खिलाप सिंह रावत, बासवा नंद चंदोला, भरत बिष्ट, प्रधुमन शाह, कैलाश अरोड़ा, वेद प्रकाश नेगी, प्रयाग दत्त चंदोला, राकेश भारद्वाज आदि ने विचार व्यक्त किए। इस मौके पर डीजीबीआर के जेई गौतम सिंह बिष्ट सहित अन्य अधिकारी ने आवश्यक जानकारी दी।












