थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग-ग्वालदम के एक बार फिर से अवरूद्ध हो जाने के कारण पिंडर घाटी का जिला मुख्यालय गोपेश्वर एवं राजधानी देहरादून से सीधा यातायात संपर्क कट गया है। जिससे इस क्षेत्र के साथ ही कुमाऊं से गढ़वाल आने.जाने वाले यात्रियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं।
सोमवार की देर रात हुई भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग.ग्वादलदम राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणबगड़, मौणाछिड़ा, नवगांव आदि स्थानों पर भारी मात्रा में मलूवा आनेए सड़क के टूट कर पिंडर नदी में समां जाने के कारण सड़क पिछले 6 घंटों से यातायात के लिए बंद पड़ी हुई हैं। जिससे जिला मुख्यालय एवं राजधानी जाने वाले यात्री सड़क पर जहां तहां फंसे हुए हैं। हालांकि कुछ स्थानों पर बीआरओ के द्वारा सड़क खोलने का कार्य तो शुरू कर दिया गया है। किंतु सड़क कब तक पूरी तरह खुल पाएगी इस संबंध में कोई भी कुछ नहीं बता पा रहा है।