थराली से हरेंद्र बिष्ट।
राष्ट्रीय राजमार्ग कर्णप्रयाग.ग्वालदम करीब सात घंटों के बाद यातायात के लिए खुल गई हैं। जिस पर राजधानी देहरादून सहित अन्य क्षेत्रों में आने.जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली हैं।
सोमवार की देर रात हुई भारी बारिश के कारण कर्णप्रयाग.ग्वादलदम राष्ट्रीय राजमार्ग नारायणबगड़, मौणाछिड़ा, नवगांव आदि स्थानों पर भारी मात्रा में मलबा आने, सड़क के टूट कर पिंडर नदी में समा जाने के कारण यातायात के लिए बंद हो गई थी, जिसे बीआरओ के द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद प्रातः करीब 9.30 यातायात के लिए खोल दी है। राष्ट्रीय राजमार्ग यातायात के लिए खुल जाने के बाद राजधानी सहित गढ़वाल से कुमाऊं आने.जाने वाले यात्रियों ने राहत की सांस ली है।