काशीपुर: गत 15 जून को छह माह की बेटी की हत्या के बाद शहनवाज उर्फ मूना (32) पुत्र कल्बे अली की भी हत्या कर दी गई। हालांकि यह किसने की इसका पता नहीं लग सका लेकिन फिलहाल पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर घटना का जल्द खुलासा करेगी।
बता दें कि मोहल्ला किला नई बस्ती निवासी एवं पेशे से राजमिस्त्री शहनवाज उर्फ मूना का शव मंगलवार को गंगेबाबा रोड पर काटी गई कॉलोनी के भूखंड पर झाड़ियों में मिला। शरीर पर चोट के निशानों से साफ़ प्रतीत हो रहा था कि मूना की बेरहमी से हत्या की गई है।
उसके मुंह और कान से खून निकल रहा था। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया, प्रारम्भिक जांच में पता चला कि शहनवाज की पत्नी तमन्ना कुछ समय से मानसिक रूप से बीमार थी। बदायूं की एक मजार पर उसका रुहानी इलाज चल रहा था। दो दिन पूर्व ही तमन्ना बदायूं से घर लौटी है। शहनवाज सोमवार शाम करीब छह बजे तक कॉलोनी में ही था।
कुछ लोगों ने बताया कि रात करीब 11 बजे उसे पत्नी तमन्ना के साथ गंगेबाबा रोड की ओर जाते देखा गया था। मंगलवार सुबह उसका शव बरामद हुआ। कुछ संदिग्धों को पूछताछ के लिए हिरासत में भी लिया गया है।
मृतक शहनवाज की छह माह की अबोध बच्ची की बीती 15 जून को गला दबाकर हत्या कर दी गई थी। पत्नी के मानसिक रूप से बीमार होने के चलते शहनवाज ने अपने तीनों बच्चे अपने भाई, बहन और सलहज को पालन पोषण के लिए दिए थे। उसकी छह माह की बच्ची मरियम को फैजान (साला) अपने घर ले गया था। हालांकि, उसकी पत्नी रुखसार इस बच्ची की जिम्मेदारी लेने को तैयार नहीं थी। 15 जून को रुखसार ने गला दबाकर बच्ची की हत्या कर दी थी।
इस मामले में रुखसार के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया था। वह अभी जेल में है, पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है। इसके अलावा मृतक के परिजन उसकी हत्या को लेकर ससुराल पक्ष के लोगों पर भी उंगली उठा रहे हैं। पुलिस ने मृतक के कुछ रिश्तेदारों को पूछताछ के लिए कोतवाली में बैठाया है। पत्नी और साले से भी पूछताछ की जा रही है, जल्द ही पुलिस हत्या के कारणों का खुलासा करेगी ।