प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ।
कथा ब्यास आचार्य सौरभ कृष्ण कोठियाल ने कहा कि जब-जब भक्तों पर संकट आया है, तब-तब देवी भगवती ने नाना प्रकार के रूपों को धारण कर भक्तों की रक्षा की है।
आचार्य कोठियाल यहाॅ सिद्धपीठ नवदुर्गा के निमित्त नृसिंह मंन्दिर मठांगण मे श्रीमद देवी भागवत मे प्रवचन कर रहे थे, उन्होने कहा कि शुम्भु-निशुम्भ का बध कर देवी दुर्गा माॅ ने जिस प्रकार समस्त जगत की रक्षा की है, उसी प्रकार जब भी भक्तों पर कष्ट आता तो देवी भगवती अनेक रूपों का धारण कर जगत कल्याण व भक्तों की रक्षा करती है।
कथा के पाॅचवें दिवस शुम्भ-निशुम्भ बध सहित देवी भगवती के अनेक रूपों का मार्मिक एंव तार्किक वर्णन किया। नृसिंह मंन्दिर मठागंण मे जोगी लाल बाबा महाराज के सौजन्य से आयेाजित नौ दिवसीय श्रीमददेवी भागवत कथा मे मुख्य यजमान की भूमिका मे दीपक साह व पारिवारिकजन है तो आचार्य गण पंडित प्रेम कोठियाल, विनय कोठियाल, दीपक सती,ध्रुव रतूडी व रोहित कोठियाल नित्य पूजाओं का संपादित कर रहे है।
कथा ब्यास आचार्य सौरभ कृष्ण कोठियाल के श्रीमुख से कथा श्रवण हेतु भक्त जन प्रतिदिन मठांगण पंहुच रहे है, कथा प्रवचन 13 नवंबर तक अनवरत चलेगें ।









