रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – उत्तराखंड के राज्यपाल सेवानिवृत ले.ज.गुरमीत सिंह आज सुबह सात बजे केदारनाथ धाम पहुँचे ओर बाबा के दर्शन कर विश्व शाँति कल्याण की प्रार्थना मांगी.
आपको बता दे कि प्रदेश के राज्यपाल ले जगुरमीत सिंह सुबह देहरादून से हैली से केदारनाथ धाम पहुँचे ओर मन्दिर मे पूजा अर्चना करते हुए प्रदेश देश की सुख शाँति व कल्याण की प्रार्थना मांगी.उसके बाद उन्होंने आदिगुरु शंकराचार्य की समाधि स्थल जाकर दर्शन किया.वही मन्दिर समिति के अधिकारीयों एंव तीर्थ पुरोहितो ने राज्य पाल का स्वागत किया.
इस दौरान राज्य पाल ने अधिकारीयों के साथ केदारनाथ मे चल रहे पुनरनिर्माण कार्यो का निरीक्षण भी किया.ओर कार्यो का फीड बैक लिया.
केदारनाथ दर्शन के बाद राज्यपाल हैली से सीधे रुद्रप्रयाग गुलाब राय मैदान पहुँचे जहाँ पुलिस सुरक्षा गार्द द्वारा उन्हें सलामी दीं गई,उसके बाद आर्मी कैम्प मे अधिकारीयों के साथ बैठक चल रही हैँ, राज्य पाल शाम 3बजे तक रुद्रप्रयाग मे ही विभिन्न कार्यक्रमो मे रहेंगे.