रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी
केदारनाथ – जनपद रुद्रप्रयाग के केदारनाथ मे 16-17 जून 2013 को आई भीषण आपदा के दस वर्ष पुरे हो चुके है।वहीं शनिवार 17 जून 2023 को जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस कार्मिकों ने चौकी प्रभारी केदारनाथ मंजुल रावत के नेतृत्व में आपदा के दौरान मृत आत्माओ की शांति के लिए मन्दिर प्रांगण मे कैन्डिल जलाकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
आपको बताते चले कि 16-17 जून 2013 को आयी विनाशकारी आपदा में सैकड़ो लोग असमय ही काल के गाल में समा गये थे। जिसमे पुलिस और आईआरबी के जवान भी शामिल थे।आपदा के 10 वर्ष पुराना दंश न जाने आज भी कई परिवार झेल रहे हैं,जिसका घाव आज तक भी उनके पास ज्यों का त्यों है। केदारनाथ आपदा की त्रासदी मे असमय काल के गाल में समाये सभी मृत आत्माओ की शांति के लिए रुद्रप्रयाग पुलिस परिवार ने भी श्रद्धांजलि अर्पित की है।