रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
केदारनाथ; पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे ने इस वर्ष की यात्रा अवधि के दौरान जनपद पुलिस द्वारा की जा सकने वाली मदद को “ऑपरेशन मुस्कान” नाम दिया है। केदारनाथ ड्यूटी में तैनात एक पुलिस कार्मिक को उसकी ड्यूटी के दौरान एक पर्स मिला,उसने अपने स्तर से उस पर्स स्वामी को ढूंढने का प्रयास किया परन्तु उसे सफलता नहीं मिली।चूंकि उसे अपनी ड्यूटी का निर्वहन भी करना था,ऐसे में उसने वह पर्स वहां पर नियुक्त पर्यवेक्षण अधिकारी पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार को देकर अपनी ड्यूटी पर चला गया।
पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार द्वारा उक्त पर्स को खोलकर देखा तो उसमें कुछ धनराशि व आई0डी0 थी,जिस पर महिला केकती बाई चन्द्राकर निवासी झारखण्ड अंकित था।उनके द्वारा केदारनाथ मन्दिर परिसर में सम्बन्धित नाम से महिला को पुकार लगवायी गयी।कुछ देर बाद हैरान परेशान एक महिला पुलिस कार्मिकों के पास पहुंची,पुलिस द्वारा उक्त पर्स को उस महिला के सुपुर्द किया गया।अपना पर्स पाकर महिला द्वारा वहां पर तैनात पुलिस कार्मिकों को ढेर सारी दुआयें दी गयी।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का “ऑपरेशन मुस्कान” सभी श्रद्धालुओं के चेहरों पर मुस्कुराहट लाने का कार्य कर रही है।