सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग।
पिछले दो दिनों से मौसम का मिजाज बदला है। जनपद रुद्रप्रयाग में ठण्ड बढ़ गई है। वही गुरुवार को केदारनाथ सहित अन्य ऊंची पहाड़ियों में बर्फबारी होने से जिले के निचले क्षेत्रों में भी ठण्ड बढ़ गई है। आज सुबह से ही केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ की पहाड़ियों में खूब बर्फबारी हुई।देर सायं कई क्षेत्रों में हल्की बूंदाबांदी भी हुई।
जिले के अधिकांश क्षेत्रों में गुरुवार की सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे। केदारनाथ, मदमहेश्वर, तुंगनाथ की पहाड़ियों और ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी शुरू हो गई। केदारनाथ धाम में इस समय साधु संत, पुलिस एवं मजदूर सहित करीब 225 लोग रह रहे हैं। केदारनाथ में रह रहे ललित राम दास महाराज ने बताया कि बर्फबारी से ठंड काफी बढ़ गई है। यहां का तापमान माइनस से नीचे पहुंच गया है।
मौसम के रुख से रुद्रप्रयाग, तिलवाड़ा, अगस्त्यमुनि, ऊखीमठ, गुप्तकाशी, फाटा, सोनप्रयाग, गुप्तकाशी, चोपता, जखोली आदि स्थानों पर ठंड गढ़ गई है। गांवों और कस्बों में लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा लेने को मजबूर हुए हैं।











