
8 नवम्बर, 2025,
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में जिला स्तरीय रोजगार मेले का आयोजन जिला प्रशासन पौड़ी जनपद के तत्वावधान में सेवायोजन कार्यालय लैंसडाउन द्वारा किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड राज्य विधानसभा अध्यक्ष एवं विधायक कोटद्वार रितु खंडूड़ी भूषण द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। मुख्य अतिथि का स्वागत प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस. नेगी एवं जिला विकास अधिकारी गिरीश गुणवंत ने पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट करके किया। अपने संबोधन में श्रीमती रितु खंडूरी भूषण ने सर्वप्रथम उत्तराखंड निर्माण के राज्य आंदोलनकारियों के बलिदान को नमन करते हुए इस रजत जयंती के अवसर पर राज्य के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार की प्रतिबद्धता जतायी और राज्य के विकास और उत्थान के लिए स्वरोजगार को बढ़ावा दिए जाने को महत्वपूर्ण बताया। उत्तराखंड में रोजगार सृजन एवं पलायन पर रोक को उन्होंने सरकार की मुख्य प्राथमिकता बताया इस अवसर पर स्वरोजगार के लिए विभिन्न योजनाओं के तहत लाभार्थियों को चेक भेंट किया गए। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर रमेश चौहान द्वारा सफलतापूर्वक किया गया तथा महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर डी.एस. नेगी द्वारा धन्यवाद व्यापित किया गया। तत्पश्चात रोजगार मेले का प्रारंभ हुआ। इस मेले में सेवायोजन लैंसडाउन श्रम विभाग लीड बैंक परिवहन कृषि उद्योग एवं निर्वाचन विभाग के विभिन्न स्टॉल लगाए गये थे। मुख्य सेवायोजन अधिकारी लैंसडाउन उत्तम कुमार के पर्यवेक्षण और मार्गदर्शन में विभिन्न क्षेत्रों की कुल 27 कंपनियों ने बेरोजगार युवाओं को पंजीकृत कर मार्गदर्शन किया। पूरे जनपद के कुल 325 अभ्यर्थियों द्वारा पंजीकरण करवा कर रोजगार मेले का लाभ लिया गया। इस सम्पूर्ण कार्यक्रम के सफल आयोजन में राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार की कैरियर काउंसलिंग एवं प्लेसमेंट सेल की संयोजिका डॉ० ऋचा जैन तथा समस्त सदस्यों, महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापकों एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा छात्र संघ के पदाधिकारियों ने सक्रिय सहयोग दिया।












