
कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
गढ़वाल। पौड़ी जनपद के दुगड्डा ब्लॉक में आयोजित विज्ञान महोत्सव का आयोजन इण्टर कॉलेज मोटाढाक में संपन्न हुआ, जिसका मुख्य विषय “विकसित और आत्मनिर्भर भारत के लिए STEM” (विज्ञान, प्रौद्योगिकी, अभियांत्रिकी और गणित) था। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि महेन्द्र अग्रवाल, विशिष्ट अतिथि नरेन्द्र अग्रवाल व स्थल संयोजक डॉ० महावीर सिंह बिष्ट और रवीन्द्र सिंह रावत प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया।
सीनियर वर्ग में सतत कृषि (Sustainable Agriculture) विषय में प्रथम स्थान उज्ज्वल लखेड़ा अटल उत्तकृष्ट राजकीय इंटर कालेज कण्वघाटी, द्वितीय रब्बी पी.एमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार और तृतीय कनिका पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कालेज कण्वघाटी ने प्राप्त किया।
अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प में प्रथम तन्वी सैनी राजकीय इंटर कालेज सुखरौ रही।
हरित ऊर्जा में मानवी ने प्रथम स्थान पर सफलता हासिल की। उभरती प्रौद्योगिकियां विषय में रूपेश सैनी राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार सुखरौ ने प्रथम स्थान पाया।
स्वास्थ्य और स्वच्छता में रानिका रावत राजकीय इंटर कालेज दुगड्डा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग परिणाम
सतत कृषि में गौरव नेगी अटल उत्तकृष्ट राजकीय इंटर कालेज बल्ली प्रथम रहे, जबकि अपशिष्ट प्रबंधन और प्लास्टिक के विकल्प में मीनाक्षी राजकीय उच्चतर प्रारंभिक विद्यालय पुलिंडा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
हरित ऊर्जा में प्रियांशु पांडे और उभरती प्रौद्योगिकियाँं में यश ने शीर्ष स्थान हासिल किया।
स्वास्थ्य और स्वच्छता श्रेणी में तमन्ना नाज राजकीय बालिका इंटर कालेज दुगड्डा, प्रथम स्थान पर रहीं। जल संरक्षण और प्रबंधन विषय में ललित राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय नगर क्षेत्र प्रथम घोषित किए गए।
विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता
में आयोजित विज्ञान नाट्य प्रतियोगिता में
आदर्श राजकीय इंटर कालेज कोटद्वार स्वच्छता ही शक्ति है नाटक प्रथम स्थान प्राप्त किया। पी.एम.श्री राजकीय बालिका इंटर कालेज कोटद्वार को “स्वच्छता सबके लिए” नाटक हेतु द्वितीय, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, बालिका नगर क्षेत्र को “डिजिटल इंडिया” विषय पर श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए तृतीय स्थान प्रदान किया गया।
कार्यक्रम में छात्रों ने पर्यावरण, स्वच्छता, विज्ञान एवं नवाचार से जुड़े विषयों पर अपने उत्कृष्ट मॉडल और विचार प्रस्तुत किए।खंड शिक्षा अधिकारी अमित कुमार चंद द्वारा प्रतिभाग करने वाले सभी छात्रों, मार्गदर्शक शिक्षकों को बधाई दी और
जिला स्तर के चयनित छात्र – छात्रों एवं उनके मार्गदर्शक शिक्षक को शुभकामनायें दी।












