रिपोर्ट- कमल बिष्ट
कोटद्वार। दिनांक 18 19 व 20 जून 2023 को प्रेक्षाग्रह (ऑडिटोरियम) कोटद्वार में तन्वी सामाजिक संस्कृतिक एवं साहित्यिक संस्था कोटद्वार के बैनर तले तीन दिवसीय थियेटर फेस्टिवल प्रथम रंग महोत्सव तरंगम तन्वी रंग महोत्सव 2023 का आयोजन आगामी 18,19, 20 जून को किया जाएगा।
इस अवसर पर कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों की 14 टीमें प्रतिभाग करेंगी। विलुप्त होती सांस्कृतिक विधाओं को पुराने कलाकारों की तर्ज पर अब नये कलाकारों के माध्यम से प्ले किया जा रहा है, जिससे युवाओं को रोजगार भी मिल सके। इस दौरान प्रेस वार्ता में संस्थाध्यक्ष मीनाक्षी शर्मा ने बताया कि इस भव्य नाट्य समारोह तरंगम तन्वी रंग महोत्सव में नाट्य दलों द्वारा प्रतिदिन छ:नाटकों का मंचन स्थानीय प्रेक्षागृह कोटद्वार में किया जाएगा।
जिसमें नागमंडल, रूठा हुआ फैसला, काकोरी, आधीरात के बाद, गधे की बारात, गुलाब की पंखुड़ी और डंठल, मेरा वजूद, पतलून आदि नाटकों का थियेटर में मंचन किया जायेगा। कहा, हम चाहते हैं कि हमारे यहां की जनता व बच्चे इन नाटकों को देखने आए ताकि उन्हें यह एहसास हो सके कि नाटक एक स्वस्थ मनोरंजन का साधन है यह एक विधा है जो पूरे व्यक्तित्व का विकास करती है। मनोरंजन के साथ-साथ हमारी संस्था लगातार पिछले 18 सालों से रंगमंच के क्षेत्र में कार्य कर रही है। जो बच्चों को सिखाती है हमारे यहां की बच्चे मुंबई और अन्य विभिन्न क्षेत्रों में भी कार्य कर रहे हैं, परन्तु कोटद्वार में भी रंग मंच के क्षेत्र में अभी जागरूकता नहीं है जिसकी हम कल्पना करते हैं। थियेटर फेस्टिवल कराने का मुख्य उद्देश्य यही है कि यहां के लोग नाटक को एक विधा के रूप में न देखें, यह मानें कि बहुत सारे प्रोफेशन दे सकता है और अपने बच्चों को फिल्म देखने के लिए उत्साहित करें ताकि हुए नाटक के प्रति आकर्षित हों और इस विधा का विकास हो।
संस्था के सचिव प्रदीप भाष्कर ने प्रेस को जानकारी देते हुए बताया कि तन्वी नाट्य रंग महोत्सव में सम्पूर्ण भारत वर्ष के आने बाले 14 नाट्य दल मुम्बई, आगरा, बढ़ोदरा गुजरात, सोलन हिमांचल, हरियाणा, दिल्ली, फिरोजाबाद, मध्य प्रदेश, देहरादून आदि स्थानों से कोटद्वार आ रहे हैं।