कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। आज दिनांक 28 जनवरी 2024 रविवार को सत्र 2023-24 हेतु अभिभावक शिक्षक संघ का गठन किया गया। आयोजित कार्यक्रम में अभिभावक संघ द्वारा सर्वसम्मति से जगत राम डबराल को अध्यक्ष, श्रीमती तस्लीमा को उपाध्यक्ष तथा अनिता खंतवाल को कोषाध्यक्ष के पद पर शुशोभित किया गया। महाविद्यालय के अभिभावक शिक्षक संघ के संयोजक डॉ० भोलानाथ ने शिक्षक अभिभावक संघ की जानकारी प्रदान की तथा छात्र व छात्रों के सर्वांगीण विकास हेतु सभी को कार्य करने के लिए कहा। कार्यक्रम में जगतराम डबराल, जय प्रकाश केष्टवाल, राजेश डबराल तथा तस्लीमा जी ने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम का संचालन डॉ० अनुराग शर्मा द्वारा किया गया। आयोजित कार्यक्रम में डॉ० भोलानाथ, डॉ० अनुराग शर्मा, सत कुमार, जगतराम डबराल, तस्लीमा, अनिता खंतवाल, जय प्रकाश केष्टवाल, राजेश डबराल, संजय कंडारी तथा श्रीमती रानी उपस्थित रहे।