मंगलवार सुबह भारी बारिश की वजह से मालन नदी में बही थी महिला।
यूपी के जिला बिजनौर के अंतर्गत तल्ला मोटाढांक बलूनी पब्लिक स्कूल के पीछे मालन नदी से बरामद हुआ शव।
बुधवार को यूपी पुलिस द्वारा एक महिला का शव मालन नदी से बरामद हुआ जिसकी पहचान बिजनौर में पोस्टमार्टम कराने के बाद यूपी पुलिस ने महिला का शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया ।
उमरावनगर कोटद्वार निवासी गीता पुंडीर (46) पत्नी नरेंद्र सिंह के रूप में हुई।
पुलिस ने पंचनामा और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है। बताया जा रहा है कि महिला मानसिक रूप से बीमार चल रही थी, मंगलवार को वह बिना बताये घर से गायब हो गई थी, मंगलवार सुबह मोटाढांक में मालन नदी में बारिश से बचने के लिए पुल के नीचे खड़ी थी, तभी नदी उफनाने लगी। लोगों ने उसे आवाज भी लगाई, लेकिन उसने किसी की नहीं सुनी और देखते ही देखते वह बाढ़ की चपेट में आकर नदी में बह गई। तब से उसकी तलाश की जा रही थी।