कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉ० पीताम्बर दत्त बड़थ्वाल हिमालियन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कोटद्वार, उत्तराखंड के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के छात्र-छात्राओं ने दूरदर्शन एवं आकाशवाणी केंद्र देहरादून का शैक्षणिक भ्रमण किया। भ्रमण के दौरान विद्यार्थियों को प्रसारण से जुड़े विभिन्न तकनीकी एवं प्रायोगिक पहलुओं की जानकारी मिली।
इस अवसर पर दूरदर्शन केंद्र देहरादून के निदेशक अनिल भारती सहित अनुराग श्रीवास्तव, धर्मेंद्र सिंह, कृष्ण कुमार, श्री बालमुकुंद ने छात्रों को मार्गदर्शन प्रदान किया और हर स्तर पर सहयोग किया। विद्यार्थियों ने एंकर स्टूडियो, पीसीआर, प्रोडक्शन रूम, मास्टर इक्यूपमेंट रूम, सर्वर रूम तथा अर्थ स्टेशन का प्रत्यक्ष अवलोकन कर महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त की। दूरदर्शन के भ्रमण के बाद छात्र-छात्राओं ने आकाशवाणी केंद्र देहरादून का भी भ्रमण किया। आकाशवाणी केंद्र की कार्यक्रम प्रमुख मंजुला नेगी ने रेडियो प्रसारण की तकनीकी प्रक्रियाओं और कंटेंट प्रोडक्शन से जुड़ी बारीकियों पर छात्रों को विस्तार से जानकारी दी।
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विभाग के प्राध्यापक चक्रधर कंडवाल, अनुपम भारद्वाज तथा अरविन्द दुदपुड़ी ने छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम और उससे संबंधित फील्ड से जुड़ी जानकारी को साझा किया।
पाठ्यक्रम समन्वयक प्रोफेसर प्रीति रानी ने भी कहा कि इस प्रकार के भ्रमण विद्यार्थियों की दृष्टि को व्यापक बनाते हैं तथा उन्हें मीडिया जगत की वास्तविकताओं से जोड़ते हैं।
बीजेएमसी विभाग के सभी विद्यार्थियों ने इस भ्रमण को अत्यंत लाभकारी और प्रेरणादायक अनुभव बताया। छात्रों ने कहा कि ऐसे अवसर उन्हें कक्षा में सीखी गई जानकारी को व्यावहारिक रूप में समझने का मौका देते हैं और उनके भविष्य के करियर के लिए बेहद उपयोगी सिद्ध होते हैं। इस अनुभव से न केवल छात्रों का आत्मविश्वास बढ़ा, बल्कि पत्रकारिता क्षेत्र में आगे बढ़ने की उनकी रुचि भी और अधिक प्रगाढ़ हुई।
इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान विभाग के प्राध्यापक चक्रधर कंडवाल, अनुपम भारद्वाज तथा अरविन्द दुदपुड़ी व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।












