रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग – जनपद रुद्रप्रयाग मे श्रवण मास के दूसरे सोमवार को शिव मंदिर मे जल चढ़ाने के लिए श्रद्धालु पहुँचते रहे,हालांकि देर रात्रि से हुई मूसलाधार बारिश के कारण जगह जगह सडके एंव पैदल मार्गो पर मलवा आने व टूट फूट होने से भक्तो को आने जाने मे दिक्क़तो के कारण अन्य दिनों की तरह भीड़ कम रही.
आपको बता दे कि आज श्रावण मास का दूसरा सोमवार है तो वहीं बीते देर रात हुई भारी बारिश के कारण अलकन्दा नदी का जल स्तर खतरे के निशान पर पहुँच चुकी है जिससे कोटेश्वर महादेव स्थित पवित्र शिव गुफा भी जलमग्न हो चुकी है,सुरक्षा को देखते हुए पुलिस,DDRF,SDRF व जल पुलिस की टीमे तैनात है इनके द्वारा श्रद्धालुओं को नदी किनारे जाने से रोका जा रहा है.
वहीं जनपद के दुरस्त क्षेत्र कोठगी स्थित पंचमुखी महादेव मन्दिर मे भी स्थानीय लोगों द्वारा शिव लिंग पर जल चढ़ाया गया.और सुख शांति की प्रार्थना की गईं.