रिपोर्ट – जसपाल राणा
देहरादून : 08.01.2023 को कोतवाली विकासनगर पुलिस द्वारा रात्रि में अलग अलग टीम बनाकर वाहन चैकिंग अभियान चलाया गया । पाँवटा हिमाचल प्रदेश की तरफ से देहरादून की तरफ आ रहे ट्रक डम्पऱो को चैक किया गया तो चैकिंग के दौरान वाहन संख्या HP71A-7386 डम्फर , UK07CB-7171 डम्फर UK 16CA 1974 डम्फर ,UK07CB 9463 डम्फर ,UK07CB-7575 डम्फर ,UK 07CB-0459 डम्फर में छमता से अधिक रेत बजरी (खनन सामग्री परिवहन करते हुए पाये गये उक्त वाहनो को MV ACT के अन्तर्गत कार्रवाई कर वाहनो को मोके पर सीज किया गया । साथ ही आगे की चैकिग लगातार जारी है।