विकासनगर। विगत कुछ समय से पुलिस द्वारा अवैध खनन के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है, पुलिस को सूचना मिली कि यमुना नदी में कुछ लोगों के द्वारा अवैध खनन किया जा रहा है देर रात को प्रभारी निरीक्षक कोतवाली विकासनगर ने अवैध खनन/ओवरलोड वाहन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए चौकी प्रभारी बाजार विकासनगर को निर्देशित कर थाना स्तर पर विभिन्न पुलिस टीमो का गठन किया गया।
जिसके फलस्वरूप गठित पुलिस टीम के द्वारा यमुना नदी पुल न0 1 के पास मे अवैध खनन कर रहे टैक्ट्रर ट्रालियो की गठित टीमो द्वारा घेराबन्दी की गयी, यमूना नदी से खनन कर भाग रहे 07 टैक्ट्रर ट्रालिया पकड लिया कुछ ट्रैक्टर ट्रालियो यमुना नदी पार कर हिमाचल प्रदेश मे भाग गये अवैध खनन के विरुद्ध प्रभावी अभियान जारी रहेगा। अवैध खनन में सीज ट्रैक्टर ट्रालियो का विवरण निम्नवत है । 01-UK16CA -1944,UK16CA -2412,UK07 CB-6832,UK16CA -2230,UK16CA -2149,UK16CA -2506, UK07CB -7005












