थराली से हरेंद्र बिष्ट।
हाईस्कूल सिलोड़ी के नवीं कक्षा के छात्र कृष्णा पुरोहित का जवाहर नवोदय विद्यालय में पीपलकोटी के लिए चयन होने पर स्कूल के छात्रों एवं शिक्षकों ने छात्र को सम्मानित किया।
हाईस्कूल सिलोड़ी के प्रधानाचार्य डॉ कृपाल भंडारी ने बताया कि इस वर्ष आयोजित जवाहर नवोदय विद्यालय पीपलकोटी के द्वारा ली गई परीक्षा में कृष्णा पुरोहित ने भी सफलता हासिल की। बताया कि छात्र गरीब परिवार से ताल्लुक रखता है। उसके पिता स्कूल में प्रयोगशाला सहायक एवं मां ग्रहणी हैं। बताया कि छात्र काफी मेघावी है।
इससे पहले इसे इन्स्पायर अवार्ड एवं शिवानंद नौटियाल स्मृति छात्रवृत्ति के लिए चयन हो चुका हैं।छात्र की सफलता पर स्कूल के पीटीए अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, एसएमसी अध्यक्ष मीरा देवी, सिलोड़ी की प्रधान सरस्वती बिष्ट आदि ने छात्र को बधाई देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की कामना की है।