कमल बिष्ट।
कोटद्वार। राजकीय इंटर कॉलेज कुम्भीचौड़ में प्रवेश उत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि वार्ड नंबर 2 के पार्षद व स्थानीय निवासी अनिल रावत द्वारा किया गया। प्रवेश उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य वीरेंद्र कुमार बुड़ाकोटी, पार्षद वार्अड नम्बर 2 अनिल रावत मुख्य अतिथि एवं एसएमसी के अध्यक्ष विनोद द्विवेदी, पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुनीता शाही, संजय पंथवाल, नीलम गौड़, राजेंद्र भण्डारी द्वारा दीप प्रज्वलित कर मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं द्वीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर नए प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों के अभिभावकों को भी फूल माला पहनाकर सम्मानित किया गया। विद्यालय के छात्रों द्वारा विभिन्न मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई। जिनकी अभिभावकों ने खूब सराहना की।
अभिभावकों में जयपाल सिंह, गीता देवी, ममता देवी, अफसाना, अर्चना देवी, आरती, आशा देवी, दिनेश्वरी, कला देवी, मीनू देवी, रुचि, संतोषी, दामोदर प्रसाद, वीरेंद्र सिंह रावत, अर्जुन थापा, अध्यापकों में सुनील रावत, अरविंद वर्मा, केपी पसबोला, नीरज कुमार कमल, राजेंद्र भंडारी, केके वर्मा, अशोक कुमार वर्मा, श्रीमती पूनम पांथरी, किरणवती, सीता राणा, यशोदा नैथानी, आलोक गुप्ता, राकेश भट्ट, कमलेश्वर प्रसाद, वीएड प्रशिक्षु आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन मनोज रावत सहायम अध्यापक हिंदी भाषा द्वारा किया गया।
वहीं आदर्श राजकीय इण्टर कालेज कोटद्वार मैं प्रवेश उत्सव मनाया गया में मुख्य अतिथि सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी केसर सिंह चौहान तथा कार्यक्रम में पीटीए अध्यक्ष महेंद्र कुमार अग्रवाल एवं कार्यक्रम का संचालन आदर्श सिंह रावत तथा कार्यक्रम संयोजक संतोष सिंह नेगी थे। इस इस अवसर पर छात्रों व अभिभावकों को सम्मानित किया गया।