हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। तो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली के अलावा उपजिलाधिकारी कार्यालय, न्यायालय, तहसील कार्यालय, विकास खंड कार्यालय एवं थाने को भी अस्थाई रूप से थराली से कुलसारी हस्तांतरित किए जाएंगे।
22 अगस्त को तहसील मुख्यालय थराली में बादल फटने के कारण भारी नुकसान हुआ था। यहां पर कई मकान जहां पूर्ण रूप से 8 एवं 11 मकाने आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके अलावा 18 दुकानों में मलबा जा घुसा गया था,एक गौशाला पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था। जबकि 11 वाहन भी क्षतिग्रस्त हो गए थें।इस आपदा के कारण सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन को भूस्खलन एवं भू-धंसाव के कारण भारी खतरा हो गया था।जिसे देखते हुए चिकित्सकों, चिकित्सकीय स्टफ एवं रोगियों की सुरक्षा की दृष्टि से अस्पताल को संकल्प मार्केट स्थित जिला पंचायत के भवन में अस्थाई रूप से शिफ्ट करने के जिलाधिकारी चमोली संदीप तिवारी सोमवार को आदेश जारी किए थें।जिस पर सीएचसी को शिफ्ट कर मंगलवार से जिला पंचायत के भवन से अस्पताल का संचालन शुरू कर दिया था।22 अगस्त को राड़ीबगड़ स्थिति उपजिलाधिकारी के आवास में भारी मात्रा में मलबा घुस जाने के कारण उपजिलाधिकारी पंकज भट्ट को रात को ही अपना आवास खाली करना पड़ा था। इसके बाद, सोमवार को अचानक बिना बारिश के ही उपजिलाधिकारी के कार्यालय एवं न्यायालय के पीछे से मलबा आने लगा और पिछले तीन दिनों से पीछे की पहाड़ी से लगातार पानी आ रहा है जो एसडीएम कार्यालय के साथ ही तहसील कार्यालय में आ रहा है। इसके साथ ही ग्वालदम-सिमली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपर बाजार के ऊपर स्थित थाना भवन के पास स्लाइड होने से थाना परिसर को भी खतरा बना हुआ हैं। उधर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन के ठीक ऊपर बनें विकास खंड कार्यालय के आगे से भूस्खलन एवं भू-धंसाव के कारण ब्लाक कार्यालय भी खतरें की जद में आ गया है। बरसात को देखते हुए जिला प्रशासन ने कुलसारी स्थिति सतलुज जल विद्युत निगम जोकि वर्तमान में लगभग खाली पड़ा हुआ हैं,का जिलाधिकारी संदीप तिवारी 26 अगस्त को अधिग्रहण करने के निर्देश जारी करते हुए उपजिलाधिकारी, तहसील, ब्लाक कार्यालय,थानें के लिए आवंटन करने के आदेश जारी किए हैं।
——–
अधिकारियों, कर्मचारियों एवं आमजन की सुरक्षा की दृष्टि से सीएचसी थराली के अलावा उपजिलाधिकारी, तहसील कार्यालय,ब्लाक कार्यालय एवं थाने को कुलसारी स्थिति सतलुज जल विद्युत निगम के परिसर में बने भवनों में शिफ्ट करने के लिए उसका अधिग्रहण किया गया हैं। तीनों विभागों के विभागाध्यक्षों को अपने कार्यालयों को अस्थाई रूप से कुलसारी सतलुज परिसर लें जाने के निर्देश जारी किए जाएंगे।
विवेक प्रकाश
अपर जिलाधिकारी चमोली
———