डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। लच्छीवाला वन रेंज के अंतर्गत वन्य जीव संरक्षण सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य वन्य जीवों के महत्व के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उनके संरक्षण के लिए सामूहिक प्रयासों को बढ़ावा देना है। वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि लोगों को देश की समृद्ध जैव विविधता और वन्यजीवों के महत्व के बारे में शिक्षित करना ही हमारा उद्देश्य है। वन्य जीवों के अस्तित्व को प्रभावित करने वाले खतरों, जैसे आवास का विनाश, अवैध शिकार और जलवायु परिवर्तन के बारे में जागरूकता बढ़ाना है। साथ ही वन्य जीव संरक्षण के प्रयासों में आमजन और विभिन्न संगठनों की भागीदारी को प्रोत्साहित करना है। उन्होंने बताया कि यह सप्ताह महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अहिंसा और सभी जीवों के प्रति करुणामय प्रतिक्रिया देने के लिए आमजन को प्रेरित करता है। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी ने बताया कि इस दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियों और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर रेंज स्टाफ एवं नेचर्स पार्क में आने वाले पर्यटकों द्वारा प्रतिभाग किया गया।












