रिपोर्ट/सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
जनपद रुद्रप्रयाग के दुर्गाधार चोपता में चल रही महिला रामलीला का बुधबार 11वें दिन राजतिलक एवं रामचन्द्रजी की झाँकी के साथ समापन हो गया।

राजतिलक के शुभ अवसर पर पहुंची मुख्य अतिथि केदारनाथ की पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने दीप प्रज्ज्वलित किया और रिबन काटकर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
पतजंलि समूह से जुड़ी महिलाओं के ने दुर्गाधार में 11 दिवसीय रामलीला का सुन्दर मंचन किया। जिसमें सभी महिला पात्रों के ने ही अभिनय किया। आखिरी दिन रामचन्द्रजी के अयोध्या लौटने की ख़ुशी में झाँकी के साथ राजतिलक का मंचन किया गया, और हवन पूजन के साथ श्रीराम का मुकुट पहनाकर राज्यविशेषक कराया गया, यहाँ मौजूद लोगों ने पुष्प वर्षा कर राम, सीता, लक्ष्मण, भरत, शत्रुघन, हनुमान आदि का स्वागत किया। इस दृष्य को देखकर बड़ी संख्या मे बैठी महिलाओ की आँखे भी नम हो गई ओर सभी ने जय श्री राम के जय करे लगाये।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज सबसे बड़ी खुशी हो रही है कि हमारे पहाड़ों की बहिनें भी आगे बढ़कर मर्यादा पुरुषोत्तम राम चन्द्रजी के अभिनय के साथ साथ समाज को भी प्रेरणा दे रही हैं। यह बेटी पढाओ बेटी बचाओ की थीम सार्थक हो रही है। शैलारानी ने कहा श्री राम ने माता .पिता की आज्ञा का पालन करते हुए बेटे होने का फर्ज निभाया और वनवास गये, इसलिए उन्हें मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम कहा गया। उन्होंने यहॉ मौजूद भीड़ को एवं महिला रामलीला के आयोजकों की सराहना की। पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने बोरा गाँव में निर्मित मंडी के लिए कृषि मंत्री की ओर से 10 लाख रुपये का चेक भी दिया।
वहीं पतंजलि महिला की संयोजक एवं महिला रामलीला की आयोजक लक्ष्मी शाह ने कहा कि आज जो महिलाएं पल्लू के अंदर अपनी प्रतिभा को छुपा कर बैठी थीं, उन्हें मंच पर आकर अभिनय करने का मौका मिल रहा है। हमने अलग अलग जिलों मे इसकी शुरुआत की है। आगे भी कार्यक्रम के माध्यम से हम महिलाओ की प्रतिभा को मंच देने का प्रयास करते रहेंगे।
पूर्व शिक्षक गजाधर वशिष्ठ ने कहा कि हम पुरुषों ने भी रामलीला में विभिन्न पात्रों के किरदार किये, मगर महिलाओं द्वारा ऐसा करना गौरव की बात है। उन्होंने सरकार से माँग की कि यहाँ पर महाविद्यालय का खुलाना बहुत जरूरी हैं। स्थानीय लोगो ने भी महिलाओ द्वारा रामलीला मंचन के इस सुंदर कार्यक्रम की जमकर सराहना की।
महिला रामलीला के समापन पर राजतिलक के साथ साथ कई सुन्दर नाटक व गीतों की प्रस्तुतियां हुई। इस अवसर पर प्रधान बोरा जयन्ती देवी, पूर्व प्रधान शकुंतला गुसाई, आरती गुसाई, किरण गुसाई, प्रधान आगर दलीप सिंह राणा, हरीश गुसाई, भाजपा मंडल मीडिया प्रभारी मानवेन्द्र कुमार, दिगंबर सिंह, लोक गायिका सीमा गुसाई, बलवंत सिंह, प्रेमसिंह कठैत, दीपेंद्र, सरिता, किरण सहित बड़ी संख्या में स्थानीय जनता, जनप्रतिनिधि एवं बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन लक्ष्मी शाह, प्रेम सिंह ने किया।












