फोटो पोस्टमार्टम हाउस अल्मोड़ा
अल्मोड़ा। यहां पुलिस लाइन के निकट किराये के आवास में रहने वाली एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला आज तड़के सुबह अपने कमरे में जली हुई अवस्था में पाई गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई थी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यहां पुलिस लाइन के निकट चौधरी भवन के सामने एक किराये के आवास पर नीमा भाकुनी 42 साल पत्नी सुंदर भाकुनी अपने बेटे सौरभ के साथ रहती थी। आज सुबह लगभग सवा दो बजे चीख-पुकार की आवाज आने पर जब पड़ोसी वहां दाखिल हुए तो उन्होंने महिला को जली हुई अवस्था में मृत पाया।
इस बीच सूचना मिलने पर पुलिस भी पहुंच गयी और आवश्यक पूछताछ की। बताया जा रहा है कि मृतका के पति सेना में लखनऊ कार्यरत हैं तथा उनका बड़ा बेटा गौरव भाकुनी देहरादून से बीटेक कर रहा है और अपने मामा के साथ रहता है, जबकि छोटा बेटा सौरभ भाकुनी अल्मोड़ा के आर्मी पब्लिक स्कूल में पढ़ता है और मां के साथ ही रहता था। महिला बीते कुछ समय से अस्वस्थ चल रही थी और देहरादून से उपचार कराकर लौटी थी। महिला का मायका बाड़ेछीना के पास एक गांव में है। फिलहाल मौत के कारणों को लेकर पुलिस जांच में जुटी है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।