कमल बिष्ट।
पौड़ी। गढ़वाल जनपद तहसील चौबट्टाखाल के अंतर्गत ग्राम घरतोली तल्ला देवराजखाल में बीती रात लगभग आठ बजे गुलदार ने रचना देवी पत्नी रूपचंद पर अचानक हमला कर दिया। जिससे रात में ही ग्रामीणों ने उपचार के लिए घायल महिला को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नौगांवखाल लाया गया। जहां उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।
तहसील चौबट्टाखाल में लगातार गुलदार ने कई बार लोगों पर हमला किया है, परंतु यह गनीमत रही कि सभी लोगों को मामूली चोटें आई लगातार हो रहे गुलदारों के हमलों से ग्रामीण क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। क्षेत्रीय ग्रामीणों द्वारा लगातार गुलदार को पकड़ने की मांग जारी है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सदस्य राज्यपाल बिष्ट ने घायल महिला का हाल जाना और उन्होंने प्रशासन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए गुलदार के हमले से निजात दिलाने की मांग की है। उन्होंने कहा कि पहले भी धार के पास ही गांव गढ़ोली में एक युवक पर भी गुलदार ने हमला किया गया था, लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद भी शासन प्रशासन ने कोई कार्रवाई अमल में नहीं ला पाई, जिसके बाद फिर गुलदार ने ग्रामीण महिला पर हमला कर घायल कर दिया।
घटनास्थल से राजपाल बिष्ट ने उच्च अधिकारियों के साथ बात की, जिस पर उन्होंने गांव में पिंजरा लगाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि दिल्ली तथा देहरादून में बैठकर पहाड़ के कानून नहीं बनाए जा सकते पहाड़ों में हर दिन ग्रामीणों लगातार जंगली जीवों के हमले के कारण मौत से जूझना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि विधानसभा के ग्रामीण लोग लंबे समय से पूरे क्षेत्र में आदमखोर गुलदार रहित क्षेत्र घोषित करने की मांग कर रहे हैं। इस मौके पर ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस एकेश्वर महेंद्र रावत, ब्लॉक अध्यक्ष अरूणोदय बिष्ट, ग्राम प्रधान करतूली नवीन चंद्र, विजेंद्र रावत, रतन सिंह, वेदपाल सिंह, चैन सिंह रावत विकास रावत आदि लोग मौजूद रहे।









