थराली से हरेंद्र बिष्ट।
बैजनाथ.ग्वालदम.कर्णप्रयाग मोटर सड़क के प्रस्तावित चौड़ीकरण के लिए सड़क के दोनों ओर की सार्वजानिक एवं व्यक्तिगत भूमि के साथ व्यवसाईक प्रतिष्ठानों एवं मकानों के अधिग्रहण के तहत आम जन भावनाओं के तहत ही अधिग्रहण करने की मांग को बल देने के लिए स्थानीय समन्वयक समिति के गठन के तहत ग्वालदम कमेटी का गठन कर आवश्यक प्रस्ताव पारित किए गए।
ग्वालदम में व्यापार संघ के अध्यक्ष हरीश जोशी एवं थराली के पूर्व ब्लाक प्रमुख सुशील रावत की संयुक्त अध्यक्षता में आयोजित बैठक में सड़क समन्वयक समिति के गठन के तहत पुष्कर सिंह बिष्ट को अध्यक्ष, महावीर सिंह शाह को उपाध्यक्ष, प्रताप सिंह गड़िया को सचिव, हरीश जोशी को कोषाध्यक्ष, पूर्व जिपंस भावना रावत, आलम सिंह शाह एवं ओम प्रकाश नेगी को संरक्षक, सुरेश पांडे, राजेन्द्र गड़िया, प्रदुम्न शाह, अमित रावत व गिरीश चंद्र तिवारी को सक्रिय सदस्य चुना गया। इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि मोटर सड़क का चौड़ीकरण 24 मीटर किए जाने के कारण पर्यटन नगरी ग्वालदम का अस्तितुव समाप्त हो जाएगा। जिसे बचाने के लिए इस सड़क के निर्माण के लिए वैकल्पिक मार्ग का सर्वेक्षण किया जाए। बाजार क्षेत्रों में सड़कों की चौड़ाई कम रखें जाने, इसके अलावा प्रभावितों को भूमि, मकान एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का मुवावजा वर्तमान बाजार मूल्य से 10 गुना दिए जाने, सड़क निर्माण के कारण पूरी तरह से भूमिहीन होने वाले प्रभावितों को मुवावजे के साथ ही भूमि की व्यवस्था किए जाने, प्रभावितों को योग्यतानुसार सरकारी नौकरी दिए जाने सहित तमाम अन्य मांगें उठाई गई।