
सत्यपाल नेगी/उत्तराखण्ड समाचार
उत्तराखण्ड काँग्रेस की टिहरी जनपद चुनाव मेनोफेस्टो प्रभारी सुश्री लक्ष्मी राणा आज टिहरी पहुचीएजहाँ पार्टी कार्यकर्ताओ ने उनका फूलमालाओ के साथ जोरदार स्वागत किया।
सुश्री लक्ष्मी राणा ने कहा कि अपने कांग्रेस प्रदेश नेतृत्व के मार्गदर्शन में बतौर चुनाव मेनोफेस्टो प्रभारी टिहरी की बैठक आज घनसाली विधानसभा में ली। जिसमें जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी टिहरी राकेश राणां सहित कांग्रेस के सभी पदाधिकारीएदेवतुल्य कार्यकर्ता के साथ चुनावी मैनोफेस्टो में जनहित के मुद्दे पर चर्चा कर कांग्रेस के मैनोफेस्टो में सम्मलित किये।

आपको बता दे कि सुश्री लक्ष्मी राणा पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग रहीएवर्तमान मे पार्टी ने उन्हें महत्वपूर्ण पदो पर जिम्मेदारी सौपी है। उत्तराखण्ड प्रदेश काग्रेस की महामंत्री, प्रदेश महिला प्रभारी के साथ.साथ उन्हें काग्रेस चुनाव मैनोफेस्टो कमेठी का सदस्य भी बनाया गया है।
जनपद टिहरी की चुनाव घोषणा पत्र प्रभारी के तौर पर उनका तीन दिवसीय कार्यक्रम है 24 अगस्त से 26 अगस्त तक वे अलग.अलग विधानसभाओं में कांग्रेसी कार्यकर्ताओ के साथ बैठक व चर्चा करेगी।












