सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग:
आज प्रदेश महामंत्री उत्तराखंड कांग्रेस सुश्री लक्ष्मी राणा रूद्रप्रयाग विधान सभा के वि खं जखोली के ग्राम मथ्या गाँव, बक्सिर, खोड़, डांगी, उछोला, भुनाल गाँव आदि गांवों का भ्रमण कर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंची। जनता की समस्याओं से रूबरू हुई तथा उन्होंने क्षेत्रवासियों का हालचाल जाना एवं कुशलक्षेम पूछी। क्षेत्रवासियों के साथ बैठकर कई मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान उन्होंने भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से आजिज आ गयी जनता की पीड़ा सुनी जिसमें आम ग्रामीण परिवार के लोग आसमान छू रही खाद्य सामग्रीएसरसों तेलए सब्जीएमाल भाड़ा की कीमतों में बढ़ते पेट्रोल.डीजल के दामों से बढ़ी महंगाई से दुखी नजर आये।
प्रदेश कॉग्रेस महामंत्री लक्ष्मी राणा ने लोगों को याद दिलाते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने चुनावो से पहले आप हमसे से बड़े.बड़े वादे किये थे क्या पूरे किये, उन्होंने कहा था कि 100 दिन में महँगाई को कम करके गरीबों को राहत देंगे, डीजल. पेट्रोल तब 55-69 रुपए लीटर था। उन्होंने कहा था कि इसे हम 40-45 रु लीटर करेंगे, आज उनके दावे.वादे दो से तीन गुना बढा दिया है।

आज जीरो टॉलरेंस की बात करने वाली सरकार भ्रस्टाचार मे डूबी है, जिसके चलते 4 साल में 3 मुख्यमंत्री बदलने पड़े हैं। सड़के, पुल जगह जगह टूट रहे हैं, फिर भी सरकार जनता से मॉफी नहीं मांग रही, क्योंकि 57 विधायकों के बहुमत के घमण्ड में है भाजपा।
इस मौके पर उनके साथ जिला महामंत्री कालीचरण रावत, पूर्व किसान कांग्रेस कमेटी रुद्रप्रयाग विक्रम सिंह नेगी, न्याय पंचायत प्रभारी पट्टी बडमा शीशपाल सिंह चौहान, पूर्व प्रधान डोब्लिया मान सिंह चौहान, पूर्व जिला पंचायत सदस्य शीशपाल मौर्य, बीरबल सिंह राणा, नारायण सिंह आदि मौजूद रहे।











