सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग विधानसभा के जखोली ब्लाक के सिलगढ़ पट्टी के ग्राम पोंठी का भ्रमण कर क्षेत्र की जनता के बीच पहुंचकर जनता की समस्याओं से रूबरू हुईएतथा क्षेत्र वासियों का हालचाल जाना एवं कुशल क्षेम की कामना की एवं सम्मानित क्षेत्रवासियों के साथ बैठकर कई विकास कार्यो की धीमी गति पर चर्चा कर जनता में फीडबैक लिया एवं कई मुद्दों पर चर्चा की।

वहीं काग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा ने कहा कि मैं सम्मानित क्षेत्रवासियों का धन्यवाद करती हूं कि आपने जो स्नेह और प्यार दिया उसके लिए मैं पुनःआभार व्यक्त करती हूं, क्योँ कि आज भी जनता मेरे द्वारा पूर्व में बतौर जिला पंचायत अध्यक्ष रुद्रप्रयाग में किए गए विकास कार्यों का आकलन कर रही।उन्होंने कहा मैं क्षेत्र की जनता को आश्वस्त करती हूं कि निकट भविष्य में जनता का आशीर्वाद मिला तो रुद्रप्रयाग विधानसभा की जनसेवा को पूर्ण क्षमता से विकास कार्यों को पूरी निष्ठा से निभाने के लिए समर्पित रहूंगी।
क्षेत्र की बुजर्ग महिलाओ ने कॉग्रेस नेत्री लक्ष्मी राणा को आशीर्वाद देते हुए कहा कि आप हर क्षेत्र मे विजय हो।

इस मौके पर त्रिलोक सिंह रौतेला, पूर्व ग्राम प्रधान पांजणा, चैन सिंह पंवार, राजेंद्र सिंह रावत, कालीचरण रावत, धीरज सजवाण, घ्यालू लाल सेरवाल, महावीर सिंह रावत, जयेंद्र सिंह रावत, राजेंद्र सिंह कुंवर, जसपाल लाल, मकान सिंह रावत, शूरवीर सिंह कंडारी, विजय सिंह राणा, शूरवीर सिंह राणा, शिवराज सिंह पंवार, श्याम सिंह पंवार, बीरबल सिंह राणा, रमेश सिंह पंवार, कमल सिंह रावत, विनोद सिंह राणा, विक्रम सिंह रावत, ममराज सिंह कैंतूरा आदि उपस्थित रहे।